Lokah Chapter 1 Collection: लोका चैप्टर 1 चंद्रा की कमाई में लगातार नजर आ रहा है पॉजिटिव इफेक्ट, जानें अब तक कितना हुआ कलेक्शन

- लोका चैप्टर 1 चंद्रा कर रही है पॉजिटिव कमाई
- पहले दिन कलेक्शन हुआ कम लेकिन फिर कलेक्शन में दिखा इजाफा
- दर्शकों को भी पसंद आ रही है फिल्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की फिल्मों में दर्शकों का अलग ही क्रेज बना हुआ है। साउथ के जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन और टोविनो थॉमस ने फिल्म 'लोका चैप्टर-1 चंद्रा' बनाई है। जो कि मलयालम फिल्म 'हृदयपूर्वम' के साथ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में से हृदयपूर्वम आगे नजर आ रही थी तो वहीं, लोका मात खाती दिख रही थी। लेकिन तीसरे दिन फिल्म की कमाई में पॉजिटिवनेस देखने को मिल रही है। सुपरनैचुरल पावर वाली फीमेल सुपरहीरो की कहानी काफी लोगों को पसंद आ रही है।
कितना है लोका का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
लोका चैप्टर 1 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानें तो, ओपनिंग डे पर तो ये 2.7 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, तीसरे दिन भी 4 बजे तक फिल्म ने 2.1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है, जिसके बाद टोटल कलेक्शन 8.8 करोड़ पहुंच गया है। अभी आंकड़े फाइनल नहीं है, इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
लोका चैप्टर 1- चंद्रा की क्या है खासियत?
इस फिल्म में मलयालम सिनेमा ने पहली बार किसी फीमेल सुपरहीरो पर फिल्म बनाई है। इसके अलावा, ये फिल्म सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत है, जिसके चलते ये मलयालम सिनेमा की पहली माइथोलॉजिकल यूनिवर्स की स्टार्टिंग है। इस फिल्म की डिमांड के चलते केरल में इसके शोज बढ़ा दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर फिल्म हिंदी में भी रिलीज होती तो फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा होता।
Created On :   30 Aug 2025 5:03 PM IST