सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: निया शर्मा ने अली गोनी-जैस्मिन भसीन-कृष्णा-सुदेश के साथ जमकर किया डांस, शेयर किया वीडियो हो रहा वायरल

निया शर्मा ने अली गोनी-जैस्मिन भसीन-कृष्णा-सुदेश के साथ जमकर किया डांस, शेयर किया वीडियो हो रहा वायरल
  • निया शर्मा ने जमकर किया डांस
  • अली गोनी-जैस्मिन भसीन-कृष्णा-सुदेश भी साथ आए नजर
  • शेयर किया वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं और वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें आखिरी बार रियालटी शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था। निया शर्मा ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर अपने कई शानदार वीडियो शेयर किए हैं। इन सभी में निया जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन शानदार वीडियो में निया, अली गोनी और जैस्मीन भसीन और बाकी टीवी स्टार्स के साथ जमकर डांस और मस्ती करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।


निया का पोस्ट

निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए। लेकिन इन सभी में से एक वीडियो सबसे खास रहा, जिसमें वह, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रागिनी खन्ना, जौस्मीन भसीन और सुदेश लहरी संग डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी 1987 की फिल्म 'खुदगर्ज' के मशहूर गाने 'आप के आ जाने से' पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुदेश लहरी गाना गा रहे हैं। निया ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'लाफ्टर शेफ्स परिवार के साथ क्या शानदार रात थी।'

'आप के आ जाने से' गाने पर किया डांस

'आप के आ जाने से' गाना फिल्म 'खुदगर्ज' का है, जिसमें गोविंदा और नीलम थे। इसे मोहम्मद अजीज और साधना सरगम ने गाया था। इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इस फिल्म में जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, भानुप्रिया और अमृता सिंह जैसे सितारे भी थे। यह फिल्म जेफ्री आर्चर के उपन्यास 'केन एंड एबेल' पर आधारित थी और बाद में तेलुगु और तमिल में भी बनाई गई।

Created On :   2 Sept 2025 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story