Lokah Chapter-1 Chandra BO Collection: इस लो बजट फिल्म के आगे बौनी साबित हुईं 'वॉर 2', 'कुली' और 'परम सुंदरी', बॉक्स ऑफिस पर छाप रही बंपर नोट

- बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही लोका चैप्टर 1
- वीकडेज में भी कर रही शानदार कलेक्शन
- दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले बनी है फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में कई बिग बजट फिल्में मौजूद हैं। इनमें ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', रजनीकांत की 'कुली' से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। लेकिन इन सभी पर एक लो बजट फिल्म भारी पड़ रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा कर रखा है और प्रतिदिन करोड़ों की कमाई कर रही है।
फिल्म का नाम है 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा', जो कि एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है। डोमिनिक अरुण के डायरेक्टर और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म बीते गुरुवार यानी 28 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म स्टार्टिंग को बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई लेकिन वीकेंड खत्म होते होते इसने रफ्तार पकड़ ली।
सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन केवल 2.7 करोड़ की कमाई की। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और कमाई 7.6 करोड़ तक पहुंच गई। रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और यह 10 करोड़ पर पहुंच गई। इसके बाद पांचवे दिन फिल्म ने 7.2 करोड़ रुपए कमाए। अब छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। लोका चैप्टर-1 ने रात 11 बजे तक 7.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई करीब 39 करोड़ हो गई है।
वॉर-2 और कूली को छोड़ा पीछे
कलेक्शन के मामले में 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' 'वॉर 2', 'कुली' और 'परम सुंदरी' को पीछे छोड़ रही है। जहां छठे दिन फिल्म ने 7.35 करोड़ रुपए कमाए, तो वहीं 'वॉर 2' केवल 65 लाख, 'कुली' 1.10 करोड़ और 'परम सुंदरी' 4.25 करोड़ रुपए के अंदर ही सिमट गई।
फिल्म के बजट की बात करें तो यह सिर्फ 30 करोड़ ही बताया जा रहा है। इस तरह फिल्म ने केवल 6 दिन में ही अपना बजट निकाल लिया है। और अब ये जितनी भी कमाई करेगी वह इसका प्रॉफिट होगा। फिल्म के एक्टर्स की बात करें तो इसमें कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नसलेन के. गफूर और सैंडी मास्टर ने अहम रोल निभाए हैं।
Created On :   3 Sept 2025 12:02 AM IST