शिकागो फिल्म फेस्टिवल 2025: शिकागो फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मनीष मल्होत्रा की फिल्में, 'बन टिक्की' और 'साली मोहब्बत' को मिली खास जगह

शिकागो फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मनीष मल्होत्रा की फिल्में, बन टिक्की और साली मोहब्बत को मिली खास जगह
  • शिकागो फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मनीष मल्होत्रा की फिल्में
  • 'बन टिक्की' और 'साली मोहब्बत' को मिली खास जगह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फैशन की दुनिया में अपने अलग और बड़ा नाम बनाने वाले मनीष मल्होत्रा फिल्मी दुनिया में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं। मनीष मल्होत्रा की फिल्में इन दिनों चर्चाओं में हैं। मशहूर डिजाइनर से फिल्म प्रोड्यूसर बने मल्होत्रा की दो फिल्में ‘साली मोहब्बत’ और ‘बन टिक्की’ को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में सलेक्ट किया गया है। मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

'साली मोहब्बत' से होगी फेस्टिवल की शुरुआत

इस बार फेस्टिवल का आगाज ‘साली मोहब्बत’ से होगा। एक्ट्रेस तिस्का चोपड़ा ने पहली बार निर्देशन की कमान संभालते हुए इस फिल्म को बना रही हैं। फिल्म घरेलू हिंसा, और स्त्री की आवाज को दोबारा पाने के संघर्ष की कहानी बयां करती है। ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच की धुंधली रेखाओं पर खड़ी एक महिला का संघर्ष इस फिल्म की रीढ़ है। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मनीष मल्होत्रा ने किया है। कलाकारों की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु, शरत सक्सेना, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा और फिल्मकार अनुराग कश्यप भी लीड रोल में हैं।

बन टिक्की में नजर आएंगी दिग्गज अभिनेत्रियां

फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली दूसरी फिल्म है ‘बन टिक्की’। यह फिल्म एक कमिंग-ऑफ-एज स्टोरी है जो परिवार, रिश्तों, प्रेम और पहचान पर बेस्ड है। निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की इस फिल्म में सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकाराएं शबाना आजमी और जीनत अमान लंबे समय बाद साथ नजर आएंगी। इनके साथ अभय देओल, नुश्रत भरुचा लीड रोल में हैं।

Created On :   2 Sept 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story