Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19' के घर में लगा एंटरटेनमेंट का तड़का, प्रणित ने स्टैंड-अप कॉमेडी से तान्या मित्तल और कुनिका को लिया आड़े हाथ

बिग बॉस 19 के घर में लगा एंटरटेनमेंट का तड़का, प्रणित ने स्टैंड-अप कॉमेडी से तान्या मित्तल और कुनिका को लिया आड़े हाथ
  • 'बिग बॉस 19' के घर में लगा एंटरटेनमेंट का तड़का
  • प्रणित ने स्टैंड-अप कॉमेडी से तान्या मित्तल और कुनिका को लिया आड़े हाथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से अपने ड्रामे और विवादों के लिए मशहूर रहा है। और बिग बॉस 19 की शुरुआत ड्रामे और विवाद के साथ हो गई है। 16 कंटेस्टेट की घर के अंदर धमाकेदार एंट्री हुई। हर एपिसोड में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है। कभी दोस्ती और दुश्मनी, तो कभी नॉमिनेशन पर झगड़ा, लेकिन इस बार घर में लगा है हंसी-ठिठोली और रोस्टिंग का तड़का। शो के लेटेस्ट प्रोमो ने ऑडियंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।

घर में होगी स्टेंडअप कॉमेडी

बिग बॉस ने घरवालों को एक खास टास्क दिया है जिसमें उन्हें अपने टैलेंट से दर्शकों को एंटरटेन करना होगा। इस एपिसोड की शुरुआत होती है नीलम गिरी के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से। इसके बाद माहौल और ज्यादा मजेदार बनता है जब अमाल मलिक अपनी सिंगिंग और प्रणित अपने रोस्टिंग एक्ट से घरवालों को हंसाने लगते हैं। होस्टिंग की जिम्मेदारी जीशान कादरी को दी गई है, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से शो में चार चांद लगाते नजर आते हैं। वहीं, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद का फनी एक्ट भी ककते नजर आएंगे।

अमाल और प्रणित के निशाने पर कुनिका और तान्या

शो के प्रोमो में देखा गया कि अमाल मलिक ने अपने एक्ट के दौरान कुनिका और अभिषेक पर मजेदार तंज कसे। उन्होंने कुनिका के स्ट्रिक्ट रवैये को भी रोस्ट कर दिया, जिसे सुनकर घरवालों की हंसी छूट गई। दूसरी ओर प्रणित ने स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए तान्या मित्तल और कुनिका को आड़े हाथ लिया। तान्या को उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलने का ताना मारा, जबकि कुनिका को कहा कि उन्हें हमेशा ज्यादा अटेंशन चाहिए। इन तानों पर बाकी घरवाले ठहाके लगाते नजर आए, लेकिन तान्या को ये बातें बिल्कुल रास नहीं आईं और वह नाराज हो गईं।

Created On :   3 Sept 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story