FIR On Sanjay Leela Bhansali: रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म 'लव एंड वॉर', संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR हुई दर्ज

रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म लव एंड वॉर, संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR हुई दर्ज
  • रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म 'लव एंड वॉर'
  • संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR हुई दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के के बेहतरीन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी आखिरी डायरेक्शनल सीरीज ‘हीरामंडी’ के बाद अब एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम- 'लव एंड वॉर' है। 2024 की शुरुआत में अपनी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से 'लव एंड वॉर' फिल्म की एक झलक के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। भंसाली की इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतते नजर आएंगे। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। और संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर राजस्थान के बीकानेर में प्रतीक ताज माथुर नाम के एक शख्स ने दर्ज कराई है।

संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर

खबरों के अनुसार, संजय लीला भंसाली के खिलाफ राजस्थान के बीकानेर में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रतीक ताज माथुर ने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम के दो सदस्यों पर धोखाधड़ी, दुर्व्यवहार और विश्वासघात का आरोप लगाया है। माथुर ने दावा किया कि उन्हें लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उनका कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिया गया। मामले को लेकर सर्किल ऑफिसर विशाल जांगिड़ ने बताया कि माथुर ने भंसाली और दोनों निर्माताओं, अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली पर आरोप लगाया कि उन्होंने लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर कई ज़िम्मेदारियां देने के बाद भी उन्हें बिना पेमेंट किए प्रोजेक्ट से हटा दिया।

लगे गंभीर आरोप

माथुर ने अपनी एफआईआर में कहा कि उन्होंने लव एंड वॉर की शूटिंग के लिए जरूरी सभी चीज़ों का इंतज़ाम किया और जरूरत पड़ने पर सरकारी विभागों के साथ काम किया। हालांकि, जब उन्होंने होटल में भंसाली की टीम से मिलने की कोशिश की, तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एफआईआर सोमवार (1 सितंबर) को बिछवाल (बीकानेर, राजस्थान) में दर्ज की गई। मामले की जांच बिछवाल एसएचओ गोविंद सिंह चारण कर रहे हैं। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और उनकी टीम ने अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Created On :   3 Sept 2025 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story