Bigg Boss 19: दूसरे कैप्टेंसी टास्क में आपस में भीड़े कंटेस्टेंट्स, बसीर अली और अभिषेक बजाज का हुआ झगड़ा, मृदुल तिवारी को लगी चोट

- दूसरे कैप्टेंसी टास्क में आपस में भीड़े कंटेस्टेंट्स
- बसीर अली और अभिषेक बजाज का हुआ झगड़ा
- मृदुल तिवारी को लगी चोट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत ड्रामे और विवाद के साथ हो गई है। 16 कंटेस्टेट की घर के अंदर धमाकेदार एंट्री हुई। हर एपिसोड में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है। कभी दोस्ती और दुश्मनी, तो कभी नॉमिनेशन पर झगड़ा, लेकिन इस बार घर में लगा है हंसी-ठिठोली और रोस्टिंग का तड़का। हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ गए। इसी वजह से मृदुल तिवारी को चोट लग गई। प्रोमो देखकर मृदुल के फैंस काफी दुखी नजर आए और कमेंट कर रहे हैं।
मृदुल तिवारी को लगी चोट
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें कैप्टेंसी टास्क दिखाया गया। बिग बॉस 19 के घरवालों ने दो टीम बनाईं, जिन्हें एक टास्क पूरा करना था। इस टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दो के बीच खूब बहस हुई। साथ ही अभिषेक बजाज के कारण मृदुल तिवारी को चोट भी पहुंच गई। उनके होंठ से खून निकलने लगा। चोट लगने पर उनकी आंखों में आंसू आ गए।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
जब मृदुल तिवारी के फैंस ने उन्हें चोटिल देखा तो काफी दुखी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मृदुल को खून निकाल दिया। मृदुल भाई बिग बॉस के लिए बहुत शरीफ है। ये लोग इसे चबा जाएंगे। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मृदुल भाई’ और हार्ट इमोजी बनाएं। वहीं कुछ लोगों ने टास्क में बसीर अली की तारीफ की। बताते चलें कि जब कभी बिग बॉस में किसी कंटेस्टेंट को चोट लगती है और कोई और व्यक्ति इसका जिम्मेदार होता है तो उस पर एक्शन लिया जाता है। अब देखना होगा कि अभिषेक बजाज और बसीर अली में से किस तरह एक्शन लिया जाता है।
Created On :   4 Sept 2025 12:59 PM IST