कांस फिल्म फेस्टिवल 2025: 4 लाख का तोते वाला पर्स लेकर कांस में स्ट्रेपलेस ड्रेस पहने पहुंचीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, ट्रोल्स बोले- जादूगरनी लग रही है

4 लाख का तोते वाला पर्स लेकर कांस में स्ट्रेपलेस ड्रेस पहने पहुंचीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, ट्रोल्स बोले- जादूगरनी लग रही है
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत
  • 4 लाख का तोते वाला पर्स
  • कांस में स्ट्रेपलेस ड्रेस पहने पहुंचीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इसे हर साल फ्रांस के कान्स शहर में ऑर्गनाइज किया जाता है। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 शुरू हो गया है। स्टार्स ने अपने लुक्स से जलवा बिखरेना शुरू कर दिया है। कांस के पहले दिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंचीं। उर्वशी रौतेला का लुक तेजी से वायरल हो रहा है वहीं उनके हैंड बेग ने भी लोगों के बीच चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है।

ऐसा था उर्वशी रौतेला का कांस लुक

उर्वशी रौतेला की कांस के रेड कार्पेट पर पोज देते फोटोज वायरल हैं उर्वशी रौतेला ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट कैरी किया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स मैच किए साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था। उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया। उन्होंने सटल बेस और लाइट लिपशेड लगाया था। Diet Sabya के इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने हाथ में जो तोते की डिजाइन वाला पर्स लिया हुआ था उसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

लोगों को उर्वशी का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है कुछ लोग उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है उर्वशी मेट गाला में पहुंग गई है। वहीं एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर दूसरे यूजर ने लिखा- सर्जरी की दुकान। एक यूजर ने लिखा- जादुगरनी लग रही है। इसी तरह के तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं। उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका फिल्म डाकू महाराज से गाना Dabidi Dibidi बहुत खबरों में रहा था। गाने के स्टेप पसंद नहीं आए थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म जाट में आइटम नंबर दिया अब वो वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी।

Created On :   14 May 2025 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story