मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024: जानिए कौन है मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 की विनर ध्रुवी पटेल? अब मिलेगी इतनी प्राइजमनी
- कौन है मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 की विनर ध्रुवी पटेल
- अब मिलेगी इतनी प्राइजमनी
- रह चुकी है मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका के न्यू जर्सी में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का आयोजन किया गया था। मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 के विनर का ऐलान हो गया है । ध्रुवी पटेल ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है। ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय कॉम्पिटिशन है। इस कॉम्पिटिशन को जीतने के बाद ध्रुवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूनिसेफ की एमबेस्डर बनने की इच्छा जाताई है। बता दें कि, इस कॉम्पिटिशन में सूरीनाम की लिसा अब्दोएलहक को प्रथम रनर-अप रहीं जबकि नीदरलैंड की मालविका शर्मा को इस दौड़ में दूसरा रनर-अप अनाउंस किया गया।
यह भी पढ़े -फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर अपनी एम्स्टर्डम के रिजक्सम्यूजियम में यात्रा की तस्वीरें शेयर की
मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा- ये खिताब जीतना मेरे लिए सम्मान की बात है. ये महज ताज नहीं, बल्कि मेरी विरासत है की विश्व स्तर पर बाकी लोगों को प्रेरित करना का मौका है।
ध्रुवी पटेल ने अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम के फील्ड में काम किया है। उन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड के फाइनल मुकाबले में बताया कि वे भविष्य में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस और UNICEF की एम्बेसडर बनना चाहती हैं।
ध्रुवी पटेल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही ब्यूटी पेजेंट का चाव है उन्होंने बताया- मुझे बचपन से ही चमक-धमक वाली और ग्लैमर की दुनिया पसंद थी। मैं स्कूल जाती थी, इसलिए इस फील्ड में ज्यादा वक्त नहीं दे पाई थी। लेकिन अब मैंने अपने पैशन और पढ़ाई के बीच बैलेंस बना लिया है।
यह भी पढ़े -रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बता दें कि, ध्रुवी पटेल इससे पहले मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड 2023 का खिताब भी जीत चुकी हैं। ध्रुवी ग्रीस्वॉल्ड कनेक्टिकट में रहती हैं। वे कनेक्टिकट की क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं।
मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 के विनर के तौर पर ध्रुवी पटेल को 5 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 4 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा। साथ ही उन्हें 5 देशों का ट्रिप करने का मौका भी मिलेगा। इस कॉम्पिटिशन का आयोजन न्यूयॉर्क में ‘इंडिया फेस्टिवल कमेटी’ द्वारा किया जाता है। बता दें कि इस साल यह कॉम्पिटिशन अपनी 31वीं वर्षगांठ मना रही है।
यह भी पढ़े -जेनेलिया देशमुख थकावट को दूर करने के लिए बेटे को लगाती हैं गले, शेयर किया वीडियो
Created On :   21 Sept 2024 12:28 PM IST