महज 40 साल की उम्र में फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक

महज 40 साल की उम्र में फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक
  • राजस्थान के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
  • 12 अगस्त को रिलीज हुआ था आखिरी गाना

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। सॉलिड बॉडी, देसी देसी न बोल्याकर छोड़ी रे... और तू चीज लाजवाब जैसे हिट गानों से हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने वाले फेमस सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। राजू कुछ समय से बीमार होने के कारण हिसार के एक निजी असप्ताल में भर्ती थे। जहां तबीयत में सुधार न होने के कारण उनकी मौत हो गई। यह खबर मिलते ही राजू पंजाबी के दोस्त, रिश्तेदार और हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकार अस्पताल पहुंचने लगे। उनके असमय निधन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। इस दुखद घटना से उनके फैन्स सदमे में है। अंतिम दर्शन के लिए हिसार के आजादनगर में उनके घर के बाहर फैन्स की भारी भीड़ लग गई।

हरियाणा के सीएम ने जताया शोक

राजू पंजाबी के असमय निधन से उनके फैन्स सदमें में है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्विट कर इस दुखद घटना पर शोक जताया है। साथ ही परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। सीएम ने ट्विट में लिखा, "प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

काफी समय से थे बीमार

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले 10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि वह काला पीलिया से ग्रसित थे जिसके चलते उनके फेफड़े और लीवर में संक्रमण हो गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और महज 40 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

राजस्थान के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

राजू पंजाबी शादी-शुदा थे साथ ही तीन बच्चियों के पिता भी थे। वह अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ हिसार के आजादनगर में रह रहे थे। हालांकि वह मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित रावतसर खेड़ा गांव के निवासी हैं। इसीलिए उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। सिंगर राजू पंजाबी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में एक जाना-माना नाम थे।

12 अगस्त को रिलीज हुआ था आखिरी गाना

राजू पंजाबी का आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमे अच्छा लगा' 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। रिलीज के दौरान भी वह अस्पताल में ही भर्ती थे जहां से उन्होंने अपना आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट इसी गाने को लेकर किया था। पोस्ट में राजू ने लिखा, "थोड़ा बीमार हूँ लेकिन, नमस्कार राम राम प्रणाम सब ने। आज मेरे दिल का सबसे करीब गाना रिलीज होने वाला है। इस गाने ने मुझे कम से कम 2 साल इंतजार करवाया है।" राजू ने 1996 में भजनों से गायकी की शुरूआत की थी। 2013 में 'यार दोबारा नहीं मिलने' गाने से उनको प्रसिद्धि मिली जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए।

Created On :   22 Aug 2023 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story