San Rechal Suicide: ब्लैक ब्यूटी कैटेगरी में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मशहूर मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

ब्लैक ब्यूटी कैटेगरी में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मशहूर मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
  • मशहूर मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या
  • सुसाइड नोट में लिखी ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लैमर वर्ल्ड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया स्टार सैन रेचल ने रविवार को खुदकुशी कर ली। खबर है कि, 26 साल की सैन ने बहुत सारी गोलियां एक साथ निगल ली थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई। मॉडल ने सुसाइड करते हुए एक नोट भी छोड़ा है। सैन ने अपने पति के घर पर सुसाइड अटेम्पट किया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सैन ने रविवार को JIPMER अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस खबर को सुनने के बाद मॉडल के फैंस काफी दुखी हैं।

लिखा सुसाइड नोट

पुलिस जांच में पता चला है कि सैन भारी फाइनेंशियल और निजी दबाव से जूझ रही थीं। उन्होंने अपने कामों के लिए हाल के महीनों में अपने गहने बेचे और गिरवी रखे थे। खबरों के अनुसार, सैन को अपने पिता से आर्थिक मदद की उम्मीद थी, लेकिन पिता ने अपने बेटे की जिम्मेदारियों का हवाला देकर मदद करने से मना कर दिया था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें सैन ने लिखा कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। फिर भी, उनकी हाल की शादी को देखते हुए तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें किं, रेचल की पिछले साल ही शादी हुई थी।

जीते कई अवॉर्ड

सैन रेचल ने 2020-2021 में मिस पांडिचेरी का खिताब जीता। उन्होंने 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु का खिताब जीता। इसके अलावा वह मिस बेस्ट एटीट्यूड का खिताब जीत चुकी हैं। रेचल ने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है। सैन रेचल ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई थी। वह न सिर्फ अपने काम के लिए जानी जाती थीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और फैशन में सांवले रंग के प्रति भेदभाव के खिलाफ उनकी जंग ने भी उन्हें सुर्खियों में रखा था। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उन्हें काफी पसंद करते थे।

Created On :   14 July 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story