अपकमिंग फिल्म: फिल्म ‘एक चतुर नार’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, दिव्या खोसला की चालाकी में फंसे नजर आएंगे नील नितिन मुकेश

फिल्म ‘एक चतुर नार’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, दिव्या खोसला की चालाकी में फंसे नजर आएंगे नील नितिन मुकेश
  • फिल्म ‘एक चतुर नार’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
  • दिव्या की चालाकी में फंसे नजर आएंगे नील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश बॉलीवुड की जाने माने कलाकार हैं और साथ में काम करते नजर आने वाले हैं। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टाइटल और फर्स्ट लुक आज रिलीज किया गया है। टाइटल और मोशन पोस्टर से फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा नजर आ रही है। फिल्म के पहले लुक के सामने आने के बाद अब दर्शक फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

सब्जी काटती नजर आईं दिव्या

मेकर्स ने फिल्म के दो मोशन पोस्टर रिलीज किए हैं। एक पोस्टर में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश एक टेबल के पास खड़े हैं। टेबल पर टमाटर और शिमला मिर्च समेत कुछ सब्जियां रखी हुई हैं। दिव्या गाजर को चाकू से काटते हुए कैमरे की तरफ चालाकी भरी नजरों से देख रही हैं। बगल में नील नितिन मुकेश थ्री पीस पहने हाथों में बंदूक लिए खड़े हैं। इस मोशन पोस्टर में पीछे कैलाश खेर की आवाज में कुछ लाइन्स भी फिल्म के टाइटल से जुड़ी सुनाई दे रही हैं।

दूसरामें दिव्या खोसला आंखों में काला चश्मा लगाए दिख रही हैं। जबकि उनकी चोटी नागिन के शेप में मुंह फैलाए हुए है और उस पर एक फ्लिप वाले फोन में नील नितिन मुकेश घबराए हुए नजर आ रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में भी पीछे गाने की कुछ लाइन्स सुनाई दे रही हैं।

इस दिन होगी रिलीज

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नील और दिव्या एक दम अलग अवतार में दिखाई देंगे। टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Created On :   13 Aug 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story