अपकमिंग फिल्म: एडवांस बुकिंग में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कूली' का जलबा, रिलीज से पहले कर ली इतने करोड़ की कमाई

- एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की फिल्म 'कूली' का जलबा
- रिलीज से पहले कर ली इतने करोड़ की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में कई बड़े स्टार एक साथ नजर आने वाले हैं फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी। रजनीकांत के साथ फिल्म में बॉलीवुड के स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म की एंडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
'कूली' एडवांस बुकिंग कलेक्शन
रजनीकांत की 'कूली' का क्रेज रिलीज से पहले ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का क्लैश भी इसी फिल्म से होने वाला है बावजूद इसके 'कूली' का हाईप पीक पर है और फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं। 'कूली' ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है। हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है। तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है।
इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है। जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है।
‘कुली’ की स्टारकास्ट
कुली’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस एक्शन की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन को देखते हुए ही इसे ए सर्टिफिकेट मिला है। ‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को तमिल, हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन फिल्म वॉर 2 भी रिलीज हो रही ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है।
Created On :   12 Aug 2025 1:07 PM IST