imdb starmeter award 2025: फिल्म सैयारा की सक्सेस के बाद चमके अहान पांडे और अनीत पड्डा के किस्मत के सितारे, जीता करियर का पहला अवॉर्ड

फिल्म सैयारा की सक्सेस के बाद चमके अहान पांडे और अनीत पड्डा के किस्मत के सितारे, जीता करियर का पहला अवॉर्ड
  • सैयारा के बाद चमके अहान और अनीत के किस्मत के सितारे
  • जीता करियर का पहला अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी पर बनी फिल्म है इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल निभाया है। दोनों के काम की भी फिल्म में जमकर तारीफ हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है। इसी बीच अहान पांडे और अनीत पड्डा के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। दोनों कलाकरों को 'IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवार्ड दिया गया है। ये दोनों के करियर का पहला अवॉर्ड है।

पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में नंबर 1

इस जोड़ी की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया है। दोनों ही कलाकारों ने लगातार कई हफ़्तों तक पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है। इसी के साथ फिल्म के रिलीज के अगले ही हफ़्ते में अहान पांडे और अनीत पड्डा IMDb पर दुनिया के टॉप 100 सबसे पॉपुलर फिल्मी सितारों की लिस्ट में 64वें और 75वें नंबर पर थे, जोकि अनीत और अहान के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

अवॉर्ड जीतने के बाद अहान ने कही ये बात

अवॉर्ड जीतने के बाद अहान पांडे ने कहा- 'IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवार्ड मेरे एक्टिंग करियर का पहला अवॉर्ड है, और यह सीधे दर्शकों की तर से मिला है, जो इसे और भी ख़ास बना देता है। मैंने अपना पूरा बचपन IMDb पर नई-नई जानकारियां हासिल करने, और अलग-अलग तरह के पोल देखने के अलावा कई फ़िल्मों एवं शो के उतार-चढ़ाव देखते हुए बिताया है।

अवॉर्ड जीतने के बाद अनीत ने कही ये बात

अनीत ने कहा- 'मुझे खुशी है कि फिल्म सैयारा और उसमें मेरी एक्टिंग दुनिया भर के दर्शकों को बेहद पसंद आई, जिसकी वजह से मुझे IMDb 'ब्रेकआउट स्टार' स्टारमीटर अवार्ड मिला है। दर्शकों की राय पर आधारित कोई सम्मान जीतना सच में बड़ी बात है और यही इसकी खास पहचान है। मुझे अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने और उनका दिल जीतने की बहुत ख़ुशी है।'

Created On :   12 Aug 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story