फिल्म 'हमारे बारह': एक बोल्ड विषय पर बनी बेहद साहसी फिल्म है 'हमारे बारह'

एक बोल्ड विषय पर बनी बेहद साहसी फिल्म है हमारे बारह
  • लोगों को जागरुक करना फिल्म का मकसद
  • बेहद साहसी फ़िल्म है 'हमारे बारह'
  • फिल्म निर्माता- रवि गुप्ता, बिरेंदर भगत, संजय नागपाल और शिओ बालक सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास को देखें तो पता चलता है किसी मज़हब में निहित ख़ामियों को लोगों के सामने लाने से अक्सर बचा जाता रहा है। बेहद चुनिंदा फ़िल्में ही बनीं हैं जिनके ज़रिए किसी धर्म से जुड़ी बुराइयों पर‌ रौशनी डाली गयी है। मगर शुक्रवार को देश भर में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'हमारे बारह' महज़ एक धर्म विशेष की कमियों को उजागर नहीं करती है बल्कि उस धर्म के ज़रिए औरतों के‌ शारीरिक-मानसिक शोषण और महज़ब के नाम पर ज़रूरत से ज़्यादा बच्चे पैदा करने‌ की कोशिशों का पर्दाफ़ाश करती है।

फ़िल्म 'हमारे बारह' की कहानी जितनी असाधारण है, फ़िल्म भी उतनी ही असाधारण और असरदार है जो सीधे तौर पर‌ आपके‌ दिलों को छूने लेगी। कमल चंद्रा के निर्देशन का कमाल कुछ ऐसा है कि एक पल के लिए भी आप बड़े पर्दे से अपनी आंखें हटा नहीं पाएंगे और अंत तक फ़िल्म में आपकी दिलचस्पी बनी रहेगी।

इस फ़िल्म की कहानी मंज़ूर अली ख़ान संजरी (अन्नू कपूर) नामक एक उम्रदराज़ कव्वाल के आसपास घूमती है जो अपने मज़हब के नाम पर एक दर्जन बच्चे पैदा कर लेता है और अपनी बीवियों की ख़्वाहिशों को कोई तव्वजो नहीं देता है। बिना मर्ज़ी के और ज़रूरत से ज़्यादा बच्चे पैदा करने से औरत के मानसिक और शारीरिक हालत पर क्या असर पड़ता है और एक मुल्क के रूप में क्या कुछ होता है, इसे फ़िल्म में बख़ूबी दिखाया गया है।

'हमारे बारह' महज़ब की आड़ में औरतों पर ज़ुल्म और धर्म का हवाला देकर उन्हें बार बार अपनी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ बच्चे पैदा करने की फ़ितरत पर जोरदार हमला करती है। यह फ़िल्म साबित करती है कि अगर मेकर्स हिम्मत दिखाएं तो एक विवादित मगर समाज के लिए बेहद ज़रूरी सब्जेक्ट पर बड़ी बेबाकी और साफ़गोई से फ़िल्म बनाई जा सकती है।

अन्नू कपूर एक ख़ूंखार पति और पिता के रूप में काफ़ी प्रभावित करते हैं और अभिनय से एक बार फिर साबित करते हैं कि उनके जैसे उम्दा अभिनेता कम ही हैं। अलग अलग रोल्स में पार्थ समथान, मनोज जोशी, अश्विनी कलसेकर, अभिमन्यु सिंह, पारितोष त्रिपाठी, अदिति भातपेहरी, अंकिता द्विवेदी, अदिति धीमान, शगुन मिश्रा जैसे कलाकारों की अदाकारी भी फ़िल्म के स्तर को ऊंचा उठाती है।

अंत में यह कहा जा सकता है कि कमल चंद्रा के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'हमारे बारह' हर लिहाज़ से एक बेहतरीन फ़िल्म है जो लोगों को जागरुक करने और दकियानूसी रिवाज़ों में बदलाव लाने के मक़सद से बनाई गई है। आप भी इस फ़िल्म को सिनेमा के पर्दे पर देखने से ना चूकें।

कलाकार : अन्नू कपूर, पार्थ समथान, मनोज जोशी, अश्विनी कलसेकर, अभिमन्यु सिंह, पारितोष त्रिपाठी, अदिति भातपेहरी, अंकिता द्विवेदी, अदिति धीमान शगुन मिश्रा आदि

निर्देशक : कमल चंद्रा

निर्माता : रवि गुप्ता, बिरेंदर भगत, संजय नागपाल और शिओ बालक सिंह

कहानी और‌ पटकथा : राजन अग्रवाल

संगीतकार : अन्नू कपूर, संदीप बत्रा और बिशाख ज्योति

रेटिंग : 4 स्टार

Created On :   23 Jun 2024 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story