मिस इंडिया यूनिवर्स 2024: जानिए कौन हैं रिया सिंघा जिन्होंने जीता मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब, जीत चुकी हैं मिस टीन गुजरात का खिताब

जानिए कौन हैं रिया सिंघा जिन्होंने जीता मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब, जीत चुकी हैं मिस टीन गुजरात का खिताब
  • जानिए कौन हैं रिया सिंघा
  • जीता मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब
  • जीत चुकी हैं मिस टीन गुजरात का खिताब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय इंडिया मिस यूनिवर्स 2024 चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कॉम्पिटीशन का आयोजन हर साल किया जाता है और इसकी विनर इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन में भारत को रिप्रेंट करती हैं। अब तक सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्ता (2000), हरनाज संधू(2021) में ये खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। वहीं अब साल 2024 का मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब रिया सिंघा ने अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि, 22 सितंबर यानी बीते रविवार के दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस कम्पटीशन का आयोजन किया गया था। जहां 51 लड़कियों को हराकर रिया सिंघा ने मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स की कॉम्पिटीशन के दौरान अपनी सूझबूझ, कॉन्फिडेंस और खूबसूरती से इसे अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़े -थाइलैंड में छुट्टियां मना रहीं नेहा शर्मा, डिनर के वक्त मिला 'प्रॉन शॉक'

इस कॉम्पिटीशन के जज डायरेक्टर निखिल आनंद, उर्वशी रौतेला, वियतनामी स्टार गुयेन क्विन, फैशन फोटोग्राफर रियान फर्नांडीस और बिजनेसमैन राजीव श्रीवास्तव रहे। 2015 की मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकीं उर्वशी रौतेला ने रिया सिंघा को ताज पहननाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के कॉम्पिटीशन में जहां रिया सिंघ विनर रहीं, वहीं प्रांजल प्रिया पहली रनर-अप रहीं, जबकि छवि वर्ग दूसरी रनर अप बनीं। सुष्मिता रॉय और रूपफुज़ानो व्हिसो तीसरे और चौथे रनर-अप रहे।

मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब जीतने वाली रिया सिंघा अब मैक्सिको में होने होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 में भारत को रिप्रजेंट करेंगी। रिया सिंघा ने जीत के बाद कहा, आज मैंने मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब जीता। मैं बहुत आभारी हूं। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं खुद को इस ताज के काबिल समझ सकती हूं। मैं पिछले विनर्स से बहुत इंस्पायर्ड हूं।

यह भी पढ़े -रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

बता दें कि, रिया सिंघा ने अपने इंस्टा बायो में खुद को एक एक्ट्रेस बताया है। 46 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपनी मॉडलिंग और ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं।

रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं। इनके माता-पिता का नाम रीटा सिंघा और ब्रिजेश सिंघा है। इस वक्त रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं। इन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था और मिस टीन गुजरात का खिताब भी जीता था।

यह भी पढ़े -फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर अपनी एम्स्टर्डम के रिजक्सम्यूजियम में यात्रा की तस्वीरें शेयर की

Created On :   23 Sept 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story