अपकमिंग फिल्म: खास अंदाज में अनाउंस हुई काजोल और कृति की फिल्म 'दो पत्ती' की रिलीज डेट, फिल्म में दिखेंगें कृति के डबल रोल
- खास अंदाज में अनाउंस हुई फिल्म 'दो पत्ती' की रिलीज डेट
- फिल्म में दिखेंगें कृति के डबल रोल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे समय से काजोल और कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में 9 साल बाद दोनों एक्ट्रेस एक साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले फिल्म दिलवाले में दोनों ने साथ काम किया था। कृति सेनन के फिल्म में डबल रोल नजर आने वाले हैं वहीं एक्ट्रेस इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। काजोल और शहीर शेख के साथ उनकी इस फिल्म का पहले टीजर रिलीज किया गया था। अब मजेदार अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म अलगे महीने ओटीटी पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़े -थिएटर्स में कमाल दिखा कम तो अब ओटीटी में आजमाएंगे अपनी किस्मत, जानें कहां स्ट्रीम होने वाली है 'सरफिरा'
इन दिन होगी रिलीज
बता दें कि, शशांक चतुर्वेदी की डायरेक्टेड और कृति सेनन की प्रोड्यूस्ड फिल्म 'दो पत्ती' Netflix पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। इसमें जहां कृति का डबल रोल है। वहीं, काजोल एक पुलिस ऑफिसर हैं। जो किसी केस की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं और उसकी आरोपी कृति सेनन हैं। नेटफिलिक्स ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है- अब होगा खेल शुरू, लेकिन इस कहानी के है दो पहलू दो पत्ती 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी केवल नेटफ्लिक्स पर।
यह भी पढ़े -आलिम हकीम ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर को दिया नया लुक, शेयर की फोटो
शहीर शेख के साथ रोमांस करती दिखेगीं कृति
दो पत्ती की कहानी बेहद शानदार ओर सस्पेंस से भरपूर होने वाली है। फिल्म में कालोज असली मुजरिम की तलाश में हैं। लेकिन कृति का डबल रोल होने के कारण वह बार-बार धोखा खा रही हैं। शहीर शेख के साथ कृति की जोड़ी काफी शानदार होने वाली है, जिनके कई रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलेंगे। काजोल और कृति सेनन ने पहले भी साथ काम किया है। इन्होंने शाहरुख खान और वरुण धवन के साथ फिल्म 'दिलवाले' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।
यह भी पढ़े -धीरज धूपर ने बेटे जैन के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, कहा - 'मेरी जिंदगी का मास्टरपीस'
Created On :   30 Sept 2024 6:08 PM IST