फायरिंग के बाद पहरा: कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर पहुंची पुलिस, जाना हालचाल

- कपिल के घर के चारों तरफ मुंबई पुलिस का पहरा
- कैफे को हमने अपनी कम्यूनिटी के बीच खास उम्मीद से खोला
- कॉमेडियन और उनकी पत्नी ने दो साल पहले देखा था कैफे खोलने का सपना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद अब पुलिस उनके घर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से मुंबई स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन की पुलिस उनके आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनसे पूछा कि तुम्हें किसी प्रकार की कोई धमकी तो नहीं मिली है। साथ ही पुलिस ने उनके हाउस का मुआयना भी किया।
सपने पर हिंसा का प्रहार
कैप्स कैफे की तरफ से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे। हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है। इस सदमे से उभरने की हम कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमने हार नहीं मानी है। आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद। ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है। आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें। ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो। कैप्स कैफे की तरफ से शुक्रिया और हम फिर से बेहतर हालातों में जल्द ही दोबारा मिलेंगे।"
दो साल पहले रेस्टोरेंट खोलने का देखा सपना
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने दो साल पहले बिजनेस शुरू करने की सोची। बड़ी मशक्कत के बाद रेस्टोरेंट खोलने पर सहमति बनी और रेस्टोरेंट का नाम कैप्स कैफे रखा, जिसका उद्धाटन 7 जुलाई 2025 को किया। महज तीन दिन के बाद आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। 10 जुलाई को एक शख्स ने उनके कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियां बरसाई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी लड्डी ने ली है।
बता दें कि कपिल और गिन्नी इस बिजनेस से काफी खुश थे। कॉफी और खाने का लुफ्त उठाने के लिए रेस्टोरेंट के खुलते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। हादसे के अगले दिन रेस्टोरेंट की तरफ से बताया गया कि जल्द फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए आप सभी लोगों के सपोर्ट की जरूरत है।
Created On :   11 July 2025 7:27 PM IST