Maalik Review: मजबूत कहानी के साथ बढ़िया प्रेजेंटेशन है 'मालिक', राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में हुई शामिल

मजबूत कहानी के साथ बढ़िया प्रेजेंटेशन है मालिक, राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में हुई शामिल
  • राजकुमार राव की फिल्म मलिक हुई रिलीज
  • मजबूत कहानी के साथ बढ़िया प्रेजेंटेशन है 'मालिक'
  • राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में हुई शामिल

फिल्म: मालिक

डायरेक्टर: पुलकित

रेटिंग्स: 4 स्टार्स

कहां देखें: सिनेमाघर

ड्यूरेशन: 2 घंटे 29 मिनट

प्रमुख कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे

राजकुमार राव की फिल्म मालिक आखिरकार रिलीज हो गई है और यकीन मानिए, ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक अनुभव है। बीते कुछ वक्त से जिस तरह से फिल्म को लेकर चर्चा गर्म थी, उसने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं — और ये फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरती है।

कहानी सीधी है, लेकिन असरदार। एक ऐसा नौजवान जो गरीबी में पला-बढ़ा है लेकिन उसकी सोच बड़ी है। वो छोटा नहीं रहना चाहता। जब वो अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए उड़ान भरता है, तो रास्ते में कई दीवारें खड़ी हो जाती हैं — समाज, सिस्टम और हालात। लेकिन क्या वो रुकता है? यही इस फिल्म का सार है।

राजकुमार राव ने इस किरदार को बस निभाया नहीं है, जिया है। उनके चेहरे के हावभाव, चाल-ढाल और डायलॉग डिलीवरी में ऐसा आत्मविश्वास झलकता है कि आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते। वहीं मानुषी छिल्लर ने अपने किरदार में सहजता से जान डाली है। प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार फिल्म को गहराई और वजन देते हैं।

फिल्म का संगीत पहले से ही लोगों की जुबां पर है, लेकिन सिनेमाघर में वो और ज्यादा असर छोड़ता है। एक्शन सीक्वेंसेज में दम है और वीएफएक्स भी प्रभावशाली हैं। तकनीकी तौर पर फिल्म मजबूत है और डायरेक्टर पुलकित ने पूरी फिल्म को एक आकर्षक रफ्तार दी है।

मालिक सिर्फ एक मनोरंजन नहीं है, ये उन लोगों की कहानी है जो हालातों से हार मानने के बजाय उनका सामना करते हैं। फिल्म में इमोशन है, संघर्ष है, प्यार है, जोश है और सबसे जरूरी – ईमानदारी है।

रेटिंग: ★★★★☆ (4/5) अगर आप एक दमदार परफॉर्मेंस, दिल को छूने वाली कहानी और फुल एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं, तो मालिक को मिस मत कीजिए। ये फिल्म दिल से बनी है — और दिल तक पहुंचती है।

Created On :   11 July 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story