अपकमिंग फिल्म: अजय देवगन के साथ फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, 12 सालों बाद आ रहा सीक्वल, जाने कब होगी रिलीज

अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, 12 सालों बाद आ रहा सीक्वल, जाने कब होगी रिलीज
  • फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
  • 12 सालों बाद आ रहा सीक्वल
  • जाने कब होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'सन ऑफ सरदार' अजय देवगन की सफल फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आईं थी। अब 12 साल बात इसका सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' आने वाला है। लेकिन इस बार फिल्म में सोनाक्षी नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर नजर आने वाली है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पहली बार पर्दे पर नजर आएं फैंस इन दोनों की जोड़ी के देखने के लिए एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग सेट से एक झलक शेयर की है।

शूटिंग सेट से शेयर की तस्वीर

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस 'सन ऑफ सरदार 2' के सेट पर नजर आ रही हैं, जिसमें वह हाथों में फिल्म का क्लैपबोर्ड लिए दिख रही हैं। इस पर लिखा है सीन नंबर 49, शॉट नंबर 5 और टेक 1। हालांकि, यह तस्वीर एक्ट्रेस ने 25 जुलाई 2024 से शेयर की हैं। साझा किए गए पोस्ट में मृणाल ठाकुर की खूबसूरत आंखें दिख रही हैं।

इस पोस्ट पर यूजर्स शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म का उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वह इस फिल्म का इंतजार सिर्फ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के लिए ही कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य यूजर्स उन्हें फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं।

कब रिलीज हो रही फिल्म?

'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस बार फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ-साथ चंकी पांडे, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो वह साल 2012 में रिलीज हुई थी। यानी कि ये दूसरा पार्ट 12 सालों बाद वापस आ रहा है।

Created On :   17 Jun 2025 12:30 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story