- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 10 lakh followers on Kirti Kulhari's Instagram
दैनिक भास्कर हिंदी: कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर हुए 10 लाख फॉलोवर्स

हाईलाइट
- कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर हुए 10 लाख फॉलोवर्स
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स हो गए हैं।
इसकी घोषणा करते हुए, कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें वह चाय की चुस्की लेती नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मेरी चाय का स्वाद अभी भी वही है। मुझे लगा अगर मेरे 10 लाख फॉलोवर्स हो जाते हैं तो शायद चीजें बदल जाएंगी।
कीर्ति ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2010 में किया था। उसके बाद उन्हें शैतान, पिंक, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में देखा गया।
लॉकडाउन के बीच कीर्ति अपनी गायन प्रतिभा के साथ आए दिन खुद के वीडियो साझा करती रहती हैं।
उन्हें आखिरी बार वेब-सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! के दूसरे सीजन में देखा गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बोमन ईरानी ने पूरे किए 50 से अधिक ऑनलाइन स्क्रीन राइटिंग सेशंस
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्मदिन से पहले मुंबई में अपने घर पहुंचीं सोनम
दैनिक भास्कर हिंदी: सारा ने भाई इब्राहिम के साथ किया योगा
दैनिक भास्कर हिंदी: कृति सैनन ने लॉकडाउन के दौरान वजन घटाने पर की बात
दैनिक भास्कर हिंदी: रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 पाकर सम्मानित महसूस कर रहा : जावेद अख्तर