इंस्टाग्राम पर सामंथा के 1 करोड़ फॉलोवर्स

10 million followers of Samantha on Instagram
इंस्टाग्राम पर सामंथा के 1 करोड़ फॉलोवर्स
इंस्टाग्राम पर सामंथा के 1 करोड़ फॉलोवर्स

हैदराबाद, 27 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी स्टार सामंथा अक्किनेनी के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ फॉलोवर्स हो गए हैं, और अपने नए 1 करोड़ के बड़े परिवार का सम्मान करने के लिए उन्होंने 10 एनजीओ को दान दिया।

सामंथा ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और साथ ही अपनी फिल्म का एक ²श्य भी साझा किया।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, या... 1 करोड़, खूबसूरत नेताली पोर्टमैन से एक क्यू ले रही हूं। मैंने अपने 1 करोड़ बड़े परिवार के सम्मान में 10 बेहतरीन एनजीओ को दान दिया है। मैं आप सभी से प्यार करती हूं।

हाल ही में सामंथा ने अपने स्मार्ट पति, अभिनेता नागा चैतन्य की एक तस्वीर साझा की थी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर चैतन्य की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की, जिसमें वह सफेद चेक वाले शर्ट और भूरे रंग की पैंट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं।

सामंथा ने तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योगों में अपना नाम बनाया है। उन्होंने ये माया चेसावे, नीथाने एन पोनवासंथाम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

Created On :   27 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story