दबंग के 10 साल : सोनाक्षी और अरबाज ने फैन्स को कहा थैंक्स

10 years of Dabangg: Sonakshi and Arbaaz say thanks to fans
दबंग के 10 साल : सोनाक्षी और अरबाज ने फैन्स को कहा थैंक्स
दबंग के 10 साल : सोनाक्षी और अरबाज ने फैन्स को कहा थैंक्स
हाईलाइट
  • दबंग के 10 साल : सोनाक्षी और अरबाज ने फैन्स को कहा थैंक्स

मुम्बई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग आज भी सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। उनके स्वैगर डांस मूव्स, उनके सिटी-मार डायलॉग्स और अनोखे अंदाज में किये गए एक्शन ने चुलबुल को अब तक का सबसे पसंदीदा किरदार बना दिया है। इस फिल्म ने गुरुवार को 10 साल पूरे कर लिए।

सलमान को पुलिस की वर्दी में देखने से ले कर दमदार एक्शन करते हुए देखना, उनके प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट की तरह था। वही, सोनाक्षी सिन्हा ने रज्जो की भूमिका में और अरबाज खान ने मक्खी के रूप में इस फिल्म को अधिक आकर्षक बना दिया है।

आज हम इस उत्कृष्ट कृति के एक दशक का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में अरबाज खान ने फिल्म को प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

इसी तरह फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट साझा किया है। वह लिखती हैं, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं। मैं अपनी भूमिका को लेकर डरी हुई थी। इस भूमिका के लिए आपका जो प्यार मिला, उसके लिए मैं तहेदिल के शुक्रगुजार हूं। आपके प्यार ने मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

फिल्म में सब कुछ सरासर जादुई था, जैसे कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब; प्यार से लागता है, या फिर हम यहाँ के रॉबिनहुड है; रॉबिनहुड पांडे जैसे धांसू डायलॉग के साथ-साथ; फिल्म का कल्ट टाइटल ट्रैक हुड हुड दबंग, लव सॉन्ग तेरे मस्त मस्त दो नैन या फिर पार्टी नंबर मुन्नी बदनाम जैसे गानों ने सभी के दिलों में घर कर लिया है। यही वजह है कि यह जादू आज भी प्रशंसकों के बीच कायम है।

जेएनएस

Created On :   10 Sept 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story