प्यार तो होना ही था के 22 साल पूरे

22 years of love had to happen
प्यार तो होना ही था के 22 साल पूरे
प्यार तो होना ही था के 22 साल पूरे
हाईलाइट
  • प्यार तो होना ही था के 22 साल पूरे

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म प्यार तो होना ही था को बुधवार को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं। अभिनेता अजय देवगन ने पत्नी अभिनेत्री काजोल के साथ उस दोरान किए काम को याद किया।

उन्होंने अपनी ट्विटर पर काजोल को टैग करते हुए लिखा, रील और असल जिंदगी के भी 22 साल।

अभिनेता ने साथ ही फिल्म के कई क्षणों के क्लिप भी साझा की।

1998 की रिलीज प्यार तो होना ही था हॉलीवुड की फिल्म फ्रेंच किस की रीमेक है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अजय को जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखेंगे जो एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Created On :   15 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story