डीडीएलजे के 25 साल : लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगेगी शाहरुख-काजोल की कांसे की मूर्ति

25 years of DDLJ: Shah Rukh-Kajols bronze statue to be set up in Leicester Square, London
डीडीएलजे के 25 साल : लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगेगी शाहरुख-काजोल की कांसे की मूर्ति
डीडीएलजे के 25 साल : लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगेगी शाहरुख-काजोल की कांसे की मूर्ति
हाईलाइट
  • डीडीएलजे के 25 साल : लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगेगी शाहरुख-काजोल की कांसे की मूर्ति

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल की कांसे की मूर्ति लगाई जाएगी।

बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसकी मूर्ती लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में बनाई जाएगी।

यह घोषणा हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ऑफ यूके ने दी। मूर्ती को सीन्स इन द स्क्वायर फिल्म स्टैच्यू ट्रेल के हिस्से के रूप में स्थापित किया जाएगा।

डीडीएलजे से लेखक-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इस बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के प्रोडक्शन और जतिन-ललित द्वारा रचित गानों के लिए भी फिल्म को याद किया जाता है।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   19 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story