महानाट्य शिवपुत्र संभाजी में शामिल होंगे 250 कलाकार, 22 से 28 दिसंबर पर आयोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठान की ओर से 22 से 28 दिसंबर तक शाम 5.30 से 9.30 बजे तक रेशमबाग मैदान में ऐतिहासिक महानाट्य शिवपुत्र संभाजी का आयोजन किया जाएगा। महानाट्य का उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं, बल्कि संस्कार भी देना है। उक्त जानकारी शिवपुत्र संभाजी महानाट्य के मुख्य कलाकार डॉ. अमोल कोल्हे ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। प्रेस क्लब सिविल लाइन्स में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि, महानाट्य में ऐतिहासिक दृश्य और कलाकारों का जीवंत अभिनय दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ेगा। महानाट्य में 250 कलाकार अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे। पत्रकार वार्ता में संस्था अध्यक्ष मोहन मते, प्रवीण दटके, संजय खुले, राजेश छाबरानी, श्याम दलाल, तुषार फडणवीस, शशि शुक्ला, पंकज ठाकरे, विश्वास महादुरे, बंटी कुकड़े, हितेश जोशी, संजय भोसले, परीक्षित मोहिते, पराग खानविलकर, प्रकाश भोयर, चंद्रशेखर तुमसरे, रमेश भंडारी, बंडू राऊत, संजय चिंचोले, दुनेश्वर पेठे, बिजू पांडे, नीरज चौबे, रमन ठवकर आदि उपस्थित थे।
महाराजा शंभू छत्रपति प्रोडक्शन पुणे द्वारा निर्मित
नाटक में कलाकार स्व. राज्य रक्षक संभाजी फेम डॉ. अमोल कोल्हे शंभू छत्रपति की भूमिका में हैं। नाटक का निर्माण, लेखन, दिग्दर्शन महाराजा शंभू छत्रपति प्रोडक्शन पुणे के शिवशंभू शाहिद, महेन्द्र महाडिक ने किया है। औरंगजेब भी भूमिका में रवि पटवर्धन हैं। संवाद लेखन एड. महेन्द्र महाड़िक, संगीतकार चिन्मय सत्यजीत, गीतकार एड. महेन्द्र महाड़िक, दत्तात्रेय सोनवणे, रोहित पंडित ने किया है।
एक्सप्रेशन्स फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 17 दिसंबर को
दो दिवसीय एक्सप्रेशन्स फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता रजित कपूर के हाथों सोमवार, 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। टीवी सीरियल "ब्योमकेश बक्शी" से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले रजित ‘राजी" ‘जुबैदा" और ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा" जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं। इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सेंट उर्सुला गर्ल्स हाईस्कूल सिविल लाइन्स में किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी गणेश नायडू को ‘एक्सप्रेशन्स-प्राइज फॉर जीनियस" सम्मान प्रदान किया जाएगा।
"क्या विदर्भ में फिल्म सिटी होनी चाहिए?" पर होगी चर्चा
उद्घाटन के बाद अजय गम्पावार अभिनेता रंजीत से अनौपचारिक चर्चा करेंगे। सोमवार को शाम 7 बजे "क्या विदर्भ में फिल्म सिटी होनी चाहिए" विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया है, जिसमें नागपुर सहित विदर्भ के फिल्म निर्देशक और निर्माता भाग लेंगे। पिन ड्रॉप साउंड और मिलिओरिस्ट फिल्म स्टूडियो द्वारा आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष 20 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव का समापन 18 दिसंबर को शाम 7 बजे पुरस्कार वितरण के साथ होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिनेमेटोग्राफर सुधाकर रेड्डी होंगे। सुधाकर ने सैराट, नाल और देऊल जैसी मराठी फिल्मों और वीरें दी वेडिंग के साथ अन्य हिन्दी फिल्में भी की है।
Created On :   14 Dec 2018 10:58 AM IST