साहो के एक एक्शन सीन के लिए नष्ट की गईं 37 कारें और पांच ट्रक

37 cars and 5 trucks destroyed for an action sequence in Saaho
साहो के एक एक्शन सीन के लिए नष्ट की गईं 37 कारें और पांच ट्रक
साहो के एक एक्शन सीन के लिए नष्ट की गईं 37 कारें और पांच ट्रक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाहुबली के बाद अब प्रभास की फिल्म साहो का उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिन पहले ही फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को लेकर जो बाते सामने आई हैं उन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे। इसके साथ ही फिल्म को देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट भी बढ़ जाएगा। दरअसल खबर ये है कि साहो के लिए 37 कारों और 5 ट्रकों को नष्ट कर एक एक्शन सीन शूट किया गया है। इस एक एक्शन सीक्वेंस के लिए करीब 90 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

 


 

प्रभास की साहो में फैंस को उम्मीद से एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है। प्रभास इस समय यूएई में फिल्म से जुड़ी एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 90 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस सीक्वेंस को एकदम रियल बनाने के लिए इसमें असली लग्जरी कारों का इस्तेमाल हुआ है। इतना ही नहीं इस सीक्वेंस को फिल्माने के लिए खासतौर पर इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स को भी बुलाया गया है। 

 

 

बताया गया कि एक्शन सीन असली लगें, इसके लिए करीब 37 कारों और 5 ट्रकों को तोड़-फोड़ कर चकनाचूर किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने बताया कि स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स फिल्म के हर एक एक्शन को लाइव शूट करना चाहते थे। इसलिए गाड़ियों को तबाह कर सीन शूट किए गए हैं। प्रभास की मानें तो उनकी इस फिल्म में दिखाया जाने वाला एक्शन 90 प्रतिशत तक बिल्कुल असली है। इस फिल्म में ऐसे एक्शन दिखाए जाने वाले हैं जो भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

 

 

फिल्म के सेट से सामने आ रही तस्वीरों और फिल्म के सीन को रियल बनाने वाली इन बातों से लग रहा है कि प्रभास की साहो उनकी ही सुपरहिट फिल्म बाहुबली को टक्कर देने की तैयारी में है। साहो में एक्टर प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। वहीं नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि बाहुबली के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है। इस फिल्म में भी वो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं।

 

 

गौरतलब है कि फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के हिट होने के बाद बॉलीवुड में भी प्रभास की डिमांड काफी बढ़ गई है। फिल्म मेकर्स प्रभास के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। करण जौहर भी प्रभास के साथ काम करना चाहते हैं। खबर के मुताबिक करण जौहर प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं, लेकिन प्रभास फिलहाल बॉलीवुड फिल्म में काम करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभास दो बार करण जौहर का ऑफर ठुकरा चुके हैं। पहली बार फीस के चलते उन्होंने करण को मना कर दिया था वहीं इस बार बिजी शेड्यूल के चलते प्रभास ने ऑफर ठुकरा दिया था।

 

 

 

अबू धाबी में भी फिल्म की शूटिंग की गई है। जहां धुंआधार एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। बाइक, कार और हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का टीजर "बाहुबली" के सीक्वल के साथ ही रिलीज किया गया था। थ्रिलर फिल्म साहो तीन भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म को सुजीत रेड्डी ने लिखा और निर्देशित किया है। दिलचस्प बात ये है कि साहो के सेट पर साउथ सुपरस्टार अरुण विजय भी नजर आए थे। वो फिल्म से जुड़े कुछ सीन और स्टंट करते दिखे थे।

 

 

 

पिछले साल अक्टूबर में प्रभास के 38वें बर्थडे पर "साहो" का फर्स्ट लुक सामने आया था। जिसमें प्रभास सूट-बूट में नजर आए थे। प्रभास का फेस ढका हुआ दिखाया गया था। वहीं श्रद्धा इसी फिल्म के साथ तेलुगू सिनेमा में कदम रख रही हैं।

 

 

 

ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में फिल्माई जा रही है। यूवी क्रिएशन के वामसी, प्रमोद और विक्रम फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है। अगले साल तक फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।

 

Created On :   23 May 2018 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story