कभी PCO में काम करते थे कपिल शर्मा, आज हैं कॉमेडी किंग, पढ़िए अनसुने किस्से
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाकर लोट- पोट कर देने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल का जन्म पंजाब के अमृतसर में 2 अप्रैल 1981 को हुआ था। कपिल कॉमेडियन के साथ-साथ एक अच्छे एक्टर गायक भी हैं लेकिन कॉमेडी की दुनिया में इतना मशहूर होने के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा और कैसे उनकी किस्मत बदली। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
अमृतसर की पुलिस कॉलोनी में गुजरा बचपन
कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में हवलदार थे, मां जनक रानी एक हाउसवाइफ हैं। वे तीन भाई-बहन हैं। कपिल का बचपन अमृतसर की पुलिस कॉलोनी में गुजरा। यही वजह थी कि कपिल अपने करियर की शुरुआत में शमशेर सिंह नाम के पुलिसवाले के किरदार में नजर आते थे।
2006 में रखा कॉमेडी शो में कदम
2006 में कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो "हंस दे हंसा दे" किया। 2007 में कपिल "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" शो के विजेता बने। इसके बाद 2010 से 2013 के बीच कपिल सोनी टीवी के शो "कॉमेडी सर्कस" के लगातार 6 सीजन के विजेता बने रहे। कॉमेडी की दुनिया में पहचान बनाने के बाद कपिल ने खुद का शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा" लॉन्च किया।
घर चलाने के लिए टेलीफोन बूथ पर किया काम
अमृतसर के हिंदू कॉलेज से कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई पूरी की लेकिन उनकी जिंदगी में सफलता आसानी से नहीं मिली। कपिल जब दसवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे तब उन्हें एक टेलीफोन बूथ में भी काम करना पड़ा था। दरअसल कपिल एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे थे। उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे। पिता के इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे भी नहीं थे लेकिन जो भी थे, पूरे परिवार ने इलाज में खर्च कर दिया था। जिसके बाद घर चलाने के लिए कपिल ने टेलीफोन बूथ पर भी काम किया।
2004 में जब उनके पिता का निधन हुआ तो उस समय वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में पिता के साथ थे। इसके बाद पिता के पार्थिव शरीर को दिल्ली से अमृतसर लेकर पहुंचे। उसी दिन उन्होंने अपने परिवार के लिए खुद को मजबूत बनने का फैसला लिया। कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने चंद पैसों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स के क्रेट्स तक उठा चुके हैं।
फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं कपिल
कॉमेडी के अलावा कपिल शर्मा ने 60वें फिल्मफेयर अवॉर्ड, 22वें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, झलक दिखला जा 6, 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड, 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को होस्ट भी किया है। कपिल ने बॉलीवुड की तीन फिल्मों भावनाओं को समझो, किस किस को प्यार करुं और फिरंगी में भी नजर आ चुके हैं। फिलहाल वो सोनी टीवी पर "फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा" में नजर आ रहे हैं।
Created On :   2 April 2018 3:25 PM IST