फिल्म पिंक के 4 साल पूरे, कलाकारों ने याद किया

4 years of the film Pink, cast members remembered
फिल्म पिंक के 4 साल पूरे, कलाकारों ने याद किया
फिल्म पिंक के 4 साल पूरे, कलाकारों ने याद किया
हाईलाइट
  • फिल्म पिंक के 4 साल पूरे
  • कलाकारों ने याद किया

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म पिंक तो रिलीज हुए आज चार साल पूरे हो गए हैं, इस अवसर पर अभिनेत्री तापसी पन्नू, अभिनेता अंगद बेदी, अभिनेत्री कीर्ति कुलहरि सहित अन्य कलाकारों ने शूटिंग के दिनो को याद किया।

फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय हैं। फिल्म में महिलाओं की च्वॉइस को लेकर सामाजिक संदेश दिया गया है। वहीं इस फिल्म का नो मिन्स नो डायलॉग भी काफी प्रसिद्ध हुआ।

तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुलहरि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की कुछ दृश्यों की तस्वीर साझा किया।

अंगद ने लिखा, यह आज के दिन 16 सितंबर तो रिलीज हुआ था। फिल्म ने न केवल समाज को बदला है, बल्कि हमारे जीवन को भी बदला है। अमिताभ बच्चन सर और सुजीत सिरकार दा को फिल्म के लिए धन्यवाद। आगे चलकर नो मिन्स नो एक मूवमेंट बन गया।

फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन के साथ तापस पन्नू, कीर्ति कुलहरि, आंद्रे तरिनांग, अंगद बेदी, और पीयूष मिश्रा ने अभिनय किया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story