जब नरगिस फाखरी के बॉडीगार्ड बने राजकुमार राव, जमकर हुई वाहवाही

जब नरगिस फाखरी के बॉडीगार्ड बने राजकुमार राव, जमकर हुई वाहवाही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव इंडस्ट्री के उन गिने-चुने एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का न केवल मौका मिला, बल्कि अपनी एक्टिंग स्किल से राजकुमार राव ने अपने इन किरदारों को खास बना दिया।और कुछ इसी बात का इशारा है उनका हाल ही में रिलीज हुआ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ का दूसरा ट्रेलर.......ये ट्रेलर बेहद धमाकेदार है। जिसमे राजकुमार राव एक कलरफुल पुलिसकर्मी के अंदाज में नजर आ रहे है। वहीं नरगिस फाकरी फिल्म में विदेशी जर्नलिस्ट के किरदार में। फिल्म की कहानी एक अमेरिकन जर्नलिस्ट की है जो इंडिया की कलरफुल वेडिंग्स को अपनी मैगजीन के लिए कवर करने के लिए आती है, वहीं उसका सामना एक पुलिसकर्मी से होता है, जिन्हें इस जर्नलिस्ट को स्कॉट करने की जिम्मेदारी दी गई है। राजकुमार और नरगिस फाखरी के साथ ही बो डेरेक और कैंडी क्लार्क भी इस ट्रेलर में अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि राजकुमार की ये मचअवेटेड फिल्म बेहद दमदार रहने वाली है। नम्रता सिंह गुजराल के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म इसी साल 21 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Created On :   24 Aug 2018 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story