‘कसम तेरे प्यार की’ में पांच साल का लीप
टीम डिजिटल, मुंबई. कलर्स टीवी के शो ‘कसम तेरे प्यार की’ में एक बार फिर से लीप आने वाला है। यह लीप पांच साल का होगा जिसके चलते मलिका का किरदार खत्म हो जाएगा।
कृतिका सेंगर और शरद मल्होत्रा स्टारर इस शो में पिछले मार्च में भी 20 दिनों का लीप आया था। अब पांच साल के लिए कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी चल रही कहानी को पूरी तरह से बदलने के लिए ऐसा किया जा रहा है। नई कहानी के बदलाव के साथ दो बच्चों के एंट्री होगी, जिनके माता पिता का पता नहीं होता और फिर उनका कनेक्शन ऋषि और तनुजा से जोड़ा जाता है। आगे क्या होगा यह तो शो देखने पर ही पता चलेगा। लीप के साथ ही शो में मलिका का किरदार निभा रही स्मृति खन्ना भी शो से बाहर हो जाएंगी। स्मृति के मुताबिक शो में बहुत कुछ करने को नहीं बचा था इसलिए मेकर के साथ सहमति के आधार पर वो बाहर हो रही हैं।
Created On :   2 Jun 2017 10:05 AM IST