जब तक है जान के 8 साल पूरे, एआर रहमान ने याद किया
- जब तक है जान के 8 साल पूरे
- एआर रहमान ने याद किया
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की हिट फिल्म जब तक है जान को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर मशहूर गायक-संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के लिए संगीत बनाने को याद किया।
यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है।
फिल्म में दिए गए संगीत को याद करते हुए एआर रहमान ने कहा, इसमें निर्देशक यश चोपड़ा के साथ काम करना बहुत रोमांचक रहा, क्योंकि उनके अंदर बच्चों जैसी ताकत भरी हुई है और उनमें काम को लेकर काफी जुनून है। यह जानकर काफी खुशी होती है कि उनका वाईआरएफ स्टूडियो और फिल्मों के पीछे बड़ा योगदान है।
रहमान ने कहा, आप ऐसे अनुभवी व्यक्ति से कुछ चीजों की उम्मीद करते हैं, जो हमेशा सबसे नए स्टोरी को चुनते हैं। उनके पास वह अतिरिक्त गुण हैं, जिसके माध्यम से वह नई चीजों को लेकर फिर से उसे अपनी जरुरत के अनुसार ढाल लेते हैं।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   13 Nov 2020 5:01 PM IST