डेल्ही बेली फिल्म के 9 साल पूरे, वीर दास ने फिल्म में काम करने को याद किया

9 years of Delhi Belly film, Veer Das recalled working in the film
डेल्ही बेली फिल्म के 9 साल पूरे, वीर दास ने फिल्म में काम करने को याद किया
डेल्ही बेली फिल्म के 9 साल पूरे, वीर दास ने फिल्म में काम करने को याद किया
हाईलाइट
  • डेल्ही बेली फिल्म के 9 साल पूरे
  • वीर दास ने फिल्म में काम करने को याद किया

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म डेल्ही बेली को बुधवार को रिलीज हुए नौ साल हो गए हैं। कॉमेडियन-अभिनेता वीर दास ने इस मौके पर इस फिल्म में काम करने को याद किया।

वीर ने लिखा, इस फिल्म के 9 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में हमने काफी मेहत और मजे किए हैं। इतना मजा शायद ही कभी आया हो। जब भी मुझे कुछ भी अटपटा करने का विचार मन में आता है तो, मैं डेल्ही बेली के समय को याद करता हूं।

उन्होंने फिल्म से एक फोटो साझा की, जिसमें इमरान खान और कुणाल रॉय कपूर दिखाई दे रहे हैं।

अभिनय देव द्वारा निर्देशित, डेल्ही बेली को एक एडल्ट कॉमेडी के रूप में पेश किया गया है। फिल्म में इमरान के मामा आमिर खान फिल्म के एक सह-निर्माता हैं।

Created On :   1 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story