जब सड़क से उछलकर कार ने स्वीमिंग पूल में लगाया गोता

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन. आपने कार को रोड पर दौड़ते हुए तो अनेक बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी भी कार को स्वीमिंग पूल में तैरते हुए देखा है। नहीं ना, जी हां लेकिन अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग के चेयन्ने माउंटने रिसोर्ट में हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने मिला है।
दरअसल, हुआ यूं कि 73 साल की एक महिला ने अपनी कार के ब्रेक लगाने के बजाय एस्केलेटर पर अपना पांव रख दिया। उसके बाद बेकाबू कार सीधा स्विमिंग पूल में जा गिरी। स्विमिंग पूल में गिरी महिला को काफी गंभीर चोटें आई हैं। महिला के अलावा कार में कोई और मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी तेज थी। कार के स्विमिंग पूल में गिरने से पूल का पानी भी उछलकर बाहर आ गया। स्वीमिंग पूल से पानी निकालने के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
Created On :   5 July 2017 10:11 AM IST