बैक सीट पर सेक्स करते कार झील में डूबी

A couple doing sex in car and sunk in lake
बैक सीट पर सेक्स करते कार झील में डूबी
बैक सीट पर सेक्स करते कार झील में डूबी

टीम डिजिटल, मॉस्को. रूस में कार को न्यूट्रल मोड पर रखकर बैक सीट पर सेक्स करना एक लड़का-लड़की को भारी पड़ गया. सेक्स के दौरान हलचल होने की वजह से गाड़ी खिसककर झील की तरफ चली गई. हादसे में दोनों युवक-युवती की डूबने से मौत हो गई. यह जोड़ा गाड़ी समेत झील में पाया गया है.

जानकारी के अनुसार गाड़ी की पिछली सीट पर होने की वजह से वह गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक भी नहीं पाए और गाड़ी के झील में गिर जाने के बाद वे दोनों गाड़ी से बाहर भी नहीं निकल सके। रशियन इन्वेस्टिगेशन कमिटी के ऐंड्रे फेदातोव का कहना है कि जब गाड़ी झील से निकाली गई तो जोड़ा गाड़ी की पिछली सीट पर था।

जांचकर्ता का कहना है कि गाड़ी को झील के किनारे पार्क करके दोनों पिछली सीट पर संबंध बना रहे थे। उन्होंने बताया कि जिस समय गाड़ी को झील से बाहर निकाला गया, गाड़ी उस समय न्यूट्रल गियर में थी। तेज हलचल होने की वजह से गाड़ी आगे की तरफ बढ़ती रही झील में अंदर चली गई। जबकि लड़का और लड़की इस दौरान गाड़ी से निकलने में असफल रहे।

Created On :   23 Jun 2017 9:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story