मर्द के सीने में धड़क रहा है महिला का दिल
टीम डिजिटल.नई दिल्ली. केरल के एक शख्स के सीने में एक नहीं बल्कि दो दिल धड़क रहे हैं। 45 वर्षीय यह शख्स ऐसा अकेला इंसान है जिसके सीने में दो दिल हैं और सबसे हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक दिल महिला का है।
केरल के कोवइ मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल के कार्डियोथोरसिस सर्जन ने यह अनोखा हार्ट ट्रांसप्लांट किया। ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन डॅा. प्रशांत वैद्यनाथ ने कहा, 'जांच में हमने पाया कि मरीज का दिल सिर्फ 10 फीसद ही काम कर रहा था। इसके कारण उसके फेफड़ों पर दबाव पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में नया दिल अकसर फेल हो जाता है क्योंकि वह प्रेशर नहीं झेल पाता है इसलिए हमने दोनों दिलों को जोड़ दिया ताकि दोनों लोड शेयर कर सके।' तीन घंटे चली सर्जरी में डॉक्टरों ने पहले मरीज के सीने से कैविटी को हटाया और नए हार्ट के लिए स्पेस तैयार किया। बकौल डॉक्टर ने बताया, ‘नया हार्ट लगाने के बाद दोनों की धड़कनों के बीच तालमेल बैठाने का काम किया गया। इस काम के लिए पेसमेकर का सहारा लिया गया। दोनों हार्ट को पांच जगहों से कनेक्ट किया गया।'
डॉक्टर ने बताया, 'तकरीबन समान उम्र की ब्रेन डेड महिला सोमवार को अस्पताल आई थी, हमने पाया कि उसका हार्ट मैच कर रहा था। लिहाजा हमने विचार करते हुए मरीज का ट्रंसप्लांट का काम किया। ऐसे मामले में हमारे पास कई अन्य विकल्प भी थे जैसे- लंग ट्रांसप्लांट, सीने में दोनों तरफ कृत्रिम हार्ट लगाए जाएं जिसका खर्च 2 करोड़ रुपए या नया हार्ट पुराने को ढोने और उस पर कम बोझ ढोने का काम करे।'
पूरी सर्जरी मूल हार्ट की धड़कनों को रोके बिना की गई। डॉक्टर ने कहा कि मरीज एक संतुलित व्यक्ति होगा पर जेनेटिक तौर पर आकर्षक साबित होगा, क्योंकि मरीज में अब महिलाओं वाले क्रोमोसोम भी होंगे।
Created On :   2 Jun 2017 3:29 PM IST