कर्ज में डूबे संगीतकार ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले 7 साल के बेटे को भी मार डाला

A musician committed suicide and murdered seven-year-old son
कर्ज में डूबे संगीतकार ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले 7 साल के बेटे को भी मार डाला
कर्ज में डूबे संगीतकार ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले 7 साल के बेटे को भी मार डाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्ज में डूबे एक संगीतकार ने फांसी लगाकर अपने घर में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले संगीतकार शौमिक घोष ने अपने 7 साल के बेटे की मुंह दबाकर हत्या की थी। ठाणे में रहने वाले घोष भविष्य में फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन फिल्म के शुरु होने से पहले उन्होंने अपना जीवन को समाप्त कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घोष ने इलाके में कई लोगों से कर्ज ले रखा था। शौमिक घोष पेशे से एक संगीत शिक्षक हैं। वे अपनी दूसरी पत्नी के छोड़कर चले जाने के कारण अकेलेपन से काफी परेशान थे। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद घोष ने वैवाहिक वेबसाइट की मदद से दूसरी शादी की थी, लेकिन वह भी उन्हें छोड़कर चली गई थी। जिससे वे काफी तनाव में थे।

जांच के दौरान पुलिस को आत्महत्या से पहले घोष द्वारा लिखा गया पत्र भी मिला है। जिसमें घोष ने लिखा है कि वह पत्नी के चले जाने से काफी परेशान था। मेरे न रहने के बाद मेरे बेटे को देखने वाला कोई नहीं होगा, इसलिए मैं उसका जीवन भी समाप्त कर रहा हूं।

छानबीन में पुलिस को पता चला है कि उसने अपनी दूसरी पत्नी के घरवालों से भी 60 लाख रुपए कर्ज लिया था। गाड़ी धोने वाले से भी 20 हजार रुपए लिए थे। इसके साथ ही घोष ने पत्नी के कैंसर होने की बात कहकर एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए लिए थे। एक दिन जब घोष के ड्राइवर ने घर का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिसाद नहीं मिला तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घोष के घर का दरवाजा तोड़ा, तब घोष की आत्महत्या का खुलासा हुआ। 

 

Created On :   1 Jun 2018 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story