एक भिक्षु का आइडिया, बीयर बॉटल्स से बना डाला 'बौद्ध मंदिर'
डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। दुनिया में अजब-गजब, रोचक चीजों की कमी नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही एक आश्चर्य की ओर ले जा रहे हैं जो एक भिक्षु का कमाल और बेहतरीन आइडिया है। थाइलैंड में एक ऐसा मंदिर है जो पत्थरों या किसी अन्य प्रकार से नहीं बल्कि बीयर की खाली बोतलों से बनाया गया है। मंदिर में शीशे भी बीयर की बोतलों के कांच से ही बनाए गए हैं।
इस अनोखे मंदिर में बाथरूम से लेकर मरघट तक, सब कुछ बीयर की खाली बोतलों से बना है। लोग मंदिर को देखकर हैरान रह जाते है। 80 के दशक में एक बौद्ध भिक्षु के मन में बीयर की खाली बोतलों से मंदिर निर्माण का विचार आया था। लोगों को भी उसका यह विचार पसंद आय़ा और मंदिर बनाने के लिए बड़ी तादाद में खाली बीयर की बोतलों का दान करना शुरु कर दिया।
तब भिक्षु के पास पर्याप्त बोतलें हो गईं तो उसने मंदिर निर्माण का कार्य शुरु कर दिया। अलग-अलग आकार और ब्रांड की करोड़ों बोतलों से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया। भिक्षु की मेहनत से आज ये अनोखा मंदिर पर्यटकों के बीच खूब प्रसिद्ध है। इस मंदिर में बुद्धा की दो विशाल मूर्तियां भी हैं। इन मूर्तियों को खाली बोतलों से नहीं बल्कि सुनहरे रंग के मोज़ेक कांच से बनाया गया है।
Created On :   21 July 2017 6:01 PM IST