कमांडो-2 फेम 'अदा शर्मा' का हॉट VIDEO वायरल

Aadah Sharma Shows Her Skills in a Sizzling Video
कमांडो-2 फेम 'अदा शर्मा' का हॉट VIDEO वायरल
कमांडो-2 फेम 'अदा शर्मा' का हॉट VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साउथ की कई फिल्मों में अपनी खूबसूरती और टैलेंट का जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने 'कमांडो-2' में नजर आई थी। अदा न सिर्फ अपनी खूबसूरती और हॉटनेस को लेकर चर्चा में रहती है, बल्कि वो अपने टैलेंट को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहती हैं। बॉलीवुड में आने से पहले अदा को ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने अपने टैलेट और स्किल्स से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।

इस बार अदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने 'मलखम' करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया था। अदा के इस नए वीडियो में वो बेहद हॉट डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो से पहले अदा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक मैग्ज़ीन के लिए फोटोशूट करवा रही थी। 

अदा शर्मा बॉलीवुड में आने से पहले कई तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी है। उनमें 'सन ऑफ सत्यमूर्ति', 'सुब्रमण्यम फॉर सेल' और 'क्षणम्' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हाल ही में रिलीज़ हुई 'कमांडो-2' से अदा ने बॉलीवुड में एंट्री की है। 

Created On :   19 July 2017 12:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story