लॉकडाउन की फुरसत में आलिया कर रही हैं कसरत

Aaliyah exercises during the time of lockdown
लॉकडाउन की फुरसत में आलिया कर रही हैं कसरत
लॉकडाउन की फुरसत में आलिया कर रही हैं कसरत

मुंबई,  (आईएएनएस)। अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन की फुर्सत में रोज कसरत कर खुद को और भी तंदुरुस्त बनाने में लगी हुई हैं।

आलिया ने अपनी कसरत वाली एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है : मेरे वर्चुअल वर्कआउट पार्टनर, इसी तरह खुद में ऊर्जा भरो। एट द रेट आकांक्षारंजनकपूर एट द रेट शाहीनबी एट द रेट सोहफिटऑफिसियल।

आलिया के गुली बॉय सह-कलाकार रणवीर सिंह ने कमेंट लिखा, बेस्ट। इस तस्वीर को बीस लाख लोगों ने देखा है।

अभिनेत्री की अच्छी सहेली आकांक्षा रंजन ने लिखा है : जिम क्लास। आज। कल। रोजाना।

 

Created On :   18 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story