आमिर ने जताया छिछोरे देखने की इच्छा

Aamir expressed his desire to see the shit
आमिर ने जताया छिछोरे देखने की इच्छा
आमिर ने जताया छिछोरे देखने की इच्छा
हाईलाइट
  • आमिर खान का कहना है कि इस आगामी फिल्म को देखने के वह इच्छुक हैं
  • सुपरस्टार आमिर खान ने दंगल के निर्देशक नीतेश तिवारी की फिल्म छिछोरे के ट्रेलर की सराहना की है
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान ने दंगल के निर्देशक नीतेश तिवारी की फिल्म छिछोरे के ट्रेलर की सराहना की है। आमिर खान का कहना है कि इस आगामी फिल्म को देखने के वह इच्छुक हैं।

आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के लिंक को साझा करते हुए लिखा, नीतेश तिवारीजी, मुझे आपका ट्रेलर बेहद पसंद आया जिसे आपने मुझे दिखाया। इस फिल्म के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिले और यह हम सबको खुशी प्रदान करे। मैं खुद इसे देखने के लिए बैचेन हूं।

फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा हैं।

--आईएएनएस

Created On :   4 Aug 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story