पहली बार आमिर खान ने शाहरुख से फोन कर की ये रिक्वेस्ट

Aamir khan call to shahrukh and request for a do Film salute
पहली बार आमिर खान ने शाहरुख से फोन कर की ये रिक्वेस्ट
पहली बार आमिर खान ने शाहरुख से फोन कर की ये रिक्वेस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म "ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान" की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच खबर आ रही है कि आमिर ने खुद शाहरुख को फोन कर कहा कि वे फिल्म ""सैल्यूट" के लिए हां कर दें। उन्‍होंने शाहरुख को बताया कि वे इस फिल्‍म में काम करना चाहते थे, लेकिन वे इस फिल्‍म में काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्‍होंने शाहरुख को वज‍ह भी बताई कि वह अपने "महाभारत" प्रोजेक्ट के लिए इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। 

 

यह भी पढ़े....प्रियंका चोपड़ा 23 जनवरी को करेंगी ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा

 

"सैल्‍यूट" के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर

 

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को फिल्म की कहानी पसंद भी आई है। बता दें कि "सैल्‍यूट" के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। यह फिल्म अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर है। शाहरुख के हामी भरने के बाद आमिर खान ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि किंग खान शाहुरख फिल्‍म स्‍वदेश में एक नासा के साइंटिस्‍ट का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख एक एस्‍ट्रोनॉट की भूमिका में दिखाई देंगे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े.... शाहरुख की इस फिल्म से है आमिर का गहरा कनेक्शन, आशुतोष गोवारिकर ने शेयर की फोटो

 

फिल्‍म "महाभारत" के लिए आमिर ने छोड़ी बायोपिक


आमिर अपनी महत्‍वकांक्षी फिल्‍म "महाभारत" पर काम करना चाहते हैं, जिसमें वे कृष्‍ण का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्‍म के प्री-प्रोड्क्‍शन का काम भी शुरू हो गया है। आमिर के मना करने के बाद राकेश शर्मा की बायोपिक पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। हालांकि यह भी कहा जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर न करने की कसम खा ली है।

 

 

यही वजह है कि इतना मनाने के बावजूद वह फिल्म सैल्यूट में उनके साथ काम करने के लिए राजी नहीं हुईं। कहा जा रहा है कि अब मेकर्स ने भी अपे हाथ ऊपर कर दिए हैं और वह प्रियंका की जगह शाहरुख के लिए किसी दूसरी हीरोइन की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल शाहरुख़ खान अपनी फिल्म "जीरो" को लेकर व्यस्त है। 
 

Created On :   22 Jan 2018 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story