ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ के आगे फीफे रहे आमिर खान

aamir khan Epic Drama filmThugs of Hindostan trailer Release.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ के आगे फीफे रहे आमिर खान
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ के आगे फीफे रहे आमिर खान

डिजिटल डेस्क, मुंबई । अमिताभ बच्चन और आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ""ठग्स ऑफ हिंदोस्तान"" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर आप कहेंगे कि वाकई ये फिल्म धमाकेदार होगी। कहानी 1975 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी, लेकिन धीरे-धीरे भारत के अंदर अपनी जड़े मजबूत कर बैठी। ईस्ट इंडिया कंपनी के चंगुल से ही भारत को आजाद करने की स्टोरी है एपिक फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान", जो यशराज बैनर में बनी है। यश चोपड़ा के जन्मदिन के मौक पर ही यशराज बैनर ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। 

 

Created On :   27 Sept 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story