आमिर ने इस फिल्म में रियल में पी ली थी एक बोतल वोडका, आज ही के दिन रिलीज हुई थी फिल्म

Aamir khan had taken a bottle vodka for song tere ishq mein naachenge in raja hindustani
आमिर ने इस फिल्म में रियल में पी ली थी एक बोतल वोडका, आज ही के दिन रिलीज हुई थी फिल्म
आमिर ने इस फिल्म में रियल में पी ली थी एक बोतल वोडका, आज ही के दिन रिलीज हुई थी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान बॉलीवुड का एक ऐसा सितारा जिसने पर्दे पर जिस भी रोल को निभाया उसमें बड़ी शिद्दत से अभिनय किया। आमिर खान ने किरदार को निभाने के लिए जब-जब कुछ नया किया एक कहानी बन गई। फिल्मी पर्दे पर सरफरोश, बाजी, राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में आमिर के अभिनय से स्वाभिमान झलका। आमिर ऐसे कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं जो अपने किरदारों की सच्चाई और उन्हें अपने ही अलग अंदाज से पर्दे पर दर्शकों के सामने परोसने का हुनर जानता है। आमिर लगभग हर फिल्म में ही अपने साथ तजुर्बे करते रहते हैं।


कभी वो हद से ज्यादा वजन बढ़ा लेते हैं, तो कभी उसे कम करने के लिए विदेश जाकर कसरत करते हैं। कुल मिलकर कहें तो किरदार की डिमांड के हिसाब से वे काम करते हैं। आज हम आपको आमिर खान की ही एक फिल्म "राजा हिंदुस्तानी" से जुड़ा एक वाकया बता रहे हैं, जिसमे नशे में दिखने के लिए सेट पर आमिर ने असलियत में एक बोतल वोडका पी ली थी।

फिल्म "राजा हिंदुस्तानी" में आमिर एक टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाते हैं, जो मुंबई से आई एक लड़की करिश्मा कपूर को पालनपुर दिखाता है। इसी दौरान उसे प्यार हो जाता है और वह आरती से शादी कर लेता है। इसके बाद उनके जीवन कुछ गलतफहमियां आ जाती है, जिसके बाद फिल्म के क्लाइमेक्स में एक सॉन्ग होता है, जिसमें आमिर को पार्टी में नशे में डूबा हुआ दिखना है और एक गाना गाना है। गाने का टाइटल है, ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’। इस गाने में आमिर खान ने सच में एक बोतल वोडका पी ली थी। आमिर चाहते थे कि वो सीन रियल लगे इसीलिए उन्होंने ऐसा किया।

फिल्म से जुड़े अन्य तथ्य

बता दें कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ आज के ही दिन 15 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 21 साल बीत गए हैं।  बता दें कि पहले करिश्मा कपूर का रोल ऐश्वर्या राय को मिलने वाला था, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया। फिल्म के निर्देशक धर्मेश, पहले पूजा भट्ट को लीड रोल के लिए कास्ट करने वाले थे, लेकिन आमिर खान ने ही मना कर दिया। क्योंकि आमिर ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते थे, जिसके साथ उन्होंने कभी काम न किया हो।  

इस फिल्म में आमिर और करिश्मा का किसिंग सीन भी चर्चा में आया था। फिल्म की सफलता से निर्देशक धर्मेश इतना खुश थे कि उन्होंने आमिर खान की तुलना दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से कर दी थी। इस फिल्म का फर्स्ट कट 4 घंटे 25 मिनट का था। फिल्म लंबी हो रही थी तो इसमें कई कट लगाए जाने के बाद इसे 2 घंटे 54 मिनट का बनाया गया।


 

Created On :   16 Nov 2017 10:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story