गुजरात, असम पीड़ितों की करें मदद, 'आमिर' ने पोस्ट किया VIDEO
By - Bhaskar Hindi |29 July 2017 7:57 AM IST
गुजरात, असम पीड़ितों की करें मदद, 'आमिर' ने पोस्ट किया VIDEO
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात और असम की बाढ़ ने कहर बरपा दिया। हर ओर पानी ही पानी। यहां के रहवासियों को राहत सेवा मुहैया कराने के प्रयास जारी है। इसी कड़ी में बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे दोनों ही राज्यों के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने अपील कर रहे हैं।
आमिर की अपील
असम और गुजरात के शहरों में भयंकर बाढ़ आई है। कुदरत के सामने हम लाचार हैं, लेकिन वहां रहने वाले भाई और बहनों की मदद करने में हम लाचार नहीं हैं। तो आइए इन दोनों राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में अपना योगदान दें। मैं भी यही करुंगा आप भी यही करें।
Created On :   29 July 2017 1:27 PM IST
Next Story