आमना शरीफ ने मौजूदा स्वास्थ्य संकट पर एक कविता लिखी

Aamna Sharif wrote a poem on the current health crisis
आमना शरीफ ने मौजूदा स्वास्थ्य संकट पर एक कविता लिखी
आमना शरीफ ने मौजूदा स्वास्थ्य संकट पर एक कविता लिखी

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री आमना शरीफ कोरोना संकट के बीच कवि बन गई है और उन्होंेने एक कविता लिखी है।

कहीं तो होगा की अभिनेत्री ने मौजूदा स्वास्थ्य संकट का चित्रण करते हुए शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी लिखी एक कविता साझा की।

आमना ने लिखा, फोन रखते ही सुनाई नहीं देती..दोस्तों की आवाज है, अपनों से ही दूर रहना, ये कैसा अंदाज है, दौलत के पीछे भाग रहा था इसीलिए क्या दोस्ती नाराज है।

उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह दुआ करती हूं शीर्षक वाली कविता सुना रही हैं, जिसका सहलेखन उनके पति अमित कपूर ने किया है।

Created On :   25 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story