"मर्दानी 2" की एक्ट्रेस आंचल श्रीवास्तव "घर" में निभाएंगी मुख्य भूमिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी-2 में नजर आने वाली एक्ट्रेस आंचल श्रीवास्तव जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट में काम करेंगी। जी हां! आंचल अब टीवी सीरीज "घर" के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगी। बता दें कि, इस शो की कहानी रिट्ज और अरमान की प्रेम कहानी है, जिसमें रिट्ज एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं जिन्होंने एक कार दुर्घटना में अपने परिवार को खो दिया। तो वहीं, अरमान एक बिजनेसमैन हैं, जो भारत में अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए कनाडा से लौटे हैं।
इस कहानी को एक सीरीज के माध्यम से दिखाया गया है। आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि, अरमान और रिट्ज एक दूसरे के करीब आते हैं, लेकिन रिट्ज इस तथ्य से इनकार करती है कि, वह अरमान से प्यार करती है। हालांकि, शो को लेकर आंचल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, इस शो ने मुझे एक अलग किरदार का अनुभव करने का एक खूबसूरत मौका दिया है जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं एक शो में स्टैंड अप कॉमेडियन खेलती थी। आंचल से रिट्ज बी तक का सफर रोमांचक, खूबसूरत और सीखने के अनुभवों से भरा था। यह किरदार काफी भावनात्मक बोझ उठाने के बावजूद लोगों को हंसाने में कामयाब रहा क्योंकि यह उसका पेशा है।
Created On :   19 Sept 2021 6:09 PM IST