#Big B को कुमार विश्वास की विश, 'हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र को बधाई'
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह बिग-बी उर्फ अमिताभ बच्चन आज 75 साल के हो गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे हो या खेल जगत के दिग्गज या उनके फैन्स सभी उनको बधाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजा है, लेकिन इन सब बधाई के बीच कोई ऐसे हैं जो अपनी दी हुई बधाई के लिए ट्रोल होना शुरु हो गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विवादों से नाता रखने वाले आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास की। जिन्होंने अमिताभ को बधाई तो दी, लेकिन उनका तरीका एक दम अलग था। कुमार विश्वास ने अमिताभ को बधाई देते हुए लिखा,’ "वैविध्यपूर्ण अभिनय-क्षमता द्वारा आधी सदी से समाज को मोहित करते जनकवि श्री हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र @SrBachchan जी को जन्मदिन की सादर बधाई’।
‘नीड़ का निर्माण’ पर हुआ था विवाद
दरअसल कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन और कुमार विश्वास का अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। जिसमें कुमार विश्वास ने बिग-बी के पिता की लिखी एक कविता नीड़ का निर्माण को गाते हुआ अपना वीडियो अपलोड किया था, जिसपर अमिताभ ने उन्हें लीगल नोटिस तक भेजने की बात कह दी थी।
कॉपीराइट उल्लंघन के लगे थे आरोप
इस मामले में अमिताभ ने सख्त लहजे में कुमार विश्वास पर आरोप लगाए थे और कहा था कि कुमार ने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। जिस पर अमिताभ का कहना था इस वीडियो को तुरंत सोशल साइट्स से हटा दें और साथ ही इस वीडियो से कमाए पैसे की भी जानकारी दें।
कुमार ने कुछ ‘ऐसे’ दिया था जवाब
बिग-बी की धमकी पर कुमार विश्वास ने वो ट्वीट डिलीट जरूर कर दिया था, लेकिन उसके साथ कटाक्ष भरा ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होनें लिखा था कि "सभी कवियों से मुझे इसके लिए सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं। साथ ही आपके मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं, प्रणाम"
जन्मदिन की "बधाई"
पिछले कई दशकों पर बॉलीवुड पर राज करने वाले शहंशाह का आज जन्मदिन है। सुबह से ही उनके सोशल अकाउंट पर शुभकामनाओं की बहार है। आपको बता दें बिग बी के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। भारत सरकार की और से उन्हें 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए भारत ही नहीं फ्रांस ने भी 2007 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजेंड ऑफ ऑनर से नवाजा गया।
Created On :   11 Oct 2017 3:50 PM IST