बधाई हो को मिली दर्शकों की बधाई, बुरी तरह फ्लॉप हुई नमस्ते इंग्लैंड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राम नवमी और दशहरे की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म "बधाई हो" बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई से खाता खोला जिसके बाद ये फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। दूसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ 69 लाख रुपये का बिजनेस किया । "बधाई हो" ने दो दिन जितनी कमाई की है, वह आंकड़ा आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "अंधाधुन" के वीकेंड कलेक्शन से कई ज्यादा है।
मध्यप्रदेश में दोहरे टैक्स से परेशान होकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी सदस्यों ने 5 अक्टूबर, 2018 से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था, जिसके बाद से अब तक कोई भी नई फिल्म मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं हुई है। मुंबई में हुई प्रोड्यूसर्स गिल्ड और सेंट्रल सर्किट सिनेमा एसोसिएशन के फैसला लिया गया है कि जब तक एमपी में सरकार एंटरटेनमेंट टैक्स खत्म नहीं करेगी, हड़ताल जारी रहेगी। 31 दिसंबर तक सिनेमाघर बंद रहने की खबर आई है। लगातार मध्यप्रदेश में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। आगे आने वाले समय में बॉलीवुड की कई बिग बजट फिल्में जैसे 8 नवंबर को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', 29 नवंबर को 'तानाजी', और दिसंबर में शाहरुख की 'जीरो' को एमपी में सिनेमाघरों की हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों की तुलना में यह फिल्म शानदार कमाई कर रही है। अर्जुन-परिणीति की नमस्ते इंग्लैंड फिल्म बधाई हो से बहुत पीछे छूट गई है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की नमस्ते इंग्लैंड को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी तरह पिट गई हैं। फिल्म पहले दिन 2 करोड़ का बिजनेस करने में भी असफल रही। वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद फिल्म को और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फिल्म की कमाई में शानदार उछाल आ रहा है। फिल्म का अब तक तक कुल बिजनेस 18 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह था लेकिन पहले दो दिन कमाई इतनी शानदार रहेगी यह किसी ने भी नहीं सोचा था। पहले दिन के आंकड़े यह गवाही दे रहे हैं कि 'बधाई हो' को लंबे वीकेंड का अभी और फायदा मिलने वाला है।
Created On :   20 Oct 2018 4:32 PM IST