बधाई हो को मिली दर्शकों की बधाई, बुरी तरह फ्लॉप हुई नमस्ते इंग्लैंड

aayushman khurana film badhaai ho collection,Namaste England flop
बधाई हो को मिली दर्शकों की बधाई, बुरी तरह फ्लॉप हुई नमस्ते इंग्लैंड
बधाई हो को मिली दर्शकों की बधाई, बुरी तरह फ्लॉप हुई नमस्ते इंग्लैंड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राम नवमी और दशहरे की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म "बधाई हो" बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई से खाता खोला जिसके बाद ये फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। दूसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ 69 लाख रुपये का बिजनेस किया । "बधाई हो" ने दो दिन जितनी कमाई की है, वह आंकड़ा आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "अंधाधुन" के वीकेंड कलेक्शन से कई ज्यादा है। 

Created On :   20 Oct 2018 4:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story