अभय देओल ने न्यूयॉर्क में बिताए लम्हों को याद किया
मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ऐसे समय में जब न्यूयॉर्क कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। इन सारी चीजों से दूर, अभिनेता अभय देओल इस शहर में बिताए हुए अच्छे दिनों को याद कर रहे हैं।
अभिनेता ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे दोस्त ने यह तस्वीर भेजी थी जब 11 साल पहले मैं न्यूयॉर्क में रहता था। उस समय की मेरी खुद की कोई तस्वीर नहीं है। यादें ताजा हो गई।
2009 में, अभिनेता न्यूयॉर्क चले गए जहां उन्होंने कथित तौर पर वेल्डिंग और मेटल कोर्स किया।
उन्होंने कहा, मैंने न्यूयॉर्क को अपने दूसरे घर के रूप में चुना है, क्योंकि यह एक ऐसा शहर है जिसने मुझे हमेशा मोहित किया है। यह गतिविधियों का केंद्र है। यहां रचनात्मक संभावनाएं असीमित हैं, जहां मैं न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में बड़ा हुआ।
Created On :   11 April 2020 5:00 PM IST